April 19, 2025

उधम सिंह नगर SSP ने किया 6 इस्पेक्टरो को इधर से उधर

आरिफ खान की रिपोर्ट

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने 6 इस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है
थानाध्यक्ष पंतनगर मनोज रतूड़ी को रुद्रपुर का कोतवाल बनाया गया,रुद्रपुर के कोतवाल मनोहर दसोनी को खटीमा का कोतवाल बनाया गया है

बृजवाल को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है, किच्छा के कोतवाल सुंदरम शर्मा को पंतनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया,वहीं एसएसपी के पीआरओं इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को किच्छा का कोतवाल बनाया गया