
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर,नगर पालिका परिषद जसपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में बलदेव सिंह इंका के करीब पांच सौ बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा वेस्ट सामान से बनाई गई कलाकृतियों ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। ईओ शाहिद अली ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को कहा। सोमवार को बलदेव इंका सभागार में प्रधानाचार्य एमएस भंडारी, एसबीएम मयंक चौधरी, सत्यम राय,स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर संजय राजपूत ने बच्चों को सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग करने, कचरे को खाद में बदलने,प्लास्टिक बोतलों में प्लास्टिक कचरा भरकर इको ब्रिक्स बनाने के टिप्स दिए। साथ ही बच्चों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक कर रचनात्मक सोचने को प्रोत्साहित किया। यहॉ स्कूल एमडी मुकेश सिंह, राजेश सिंह, महेंद्र बिष्ट,नीरज विश्नोई,अमित दत्त आदि रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन