November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर ब्रेकिंग, गोली चलाओगे तो जवाब में गोली ही पाओगे अब नहीं बक्शे जायेंगे बदमाश

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर। बदमाशों के लिए अब उत्तराखंड पुलिस पर्यटक पुलिस नहीं है बल्कि गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा पिछले दिनों प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने साफ निर्देश दिए थे अगर बदमाश बंदूक से हमला करें तो जवाबी कार्यवाही भी गोली से होगी,जसपुर में बदमाशो ने जब पुलिस पर फायरिंग शुरू की तो पुलिस की जवाबी कार्यवाही फायरिंग मे एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई,, उधम सिंह नगर में बढ़ते अपराधों के ग्राफ को रोकने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जब से चार्ज संभाला है,जब से उधम सिंह नगर की पुलिस एक्टिव मूड में नजर आ रही है पुलिस के एक्शन पर एक्शन दिखाई दे रहे हैं,जसपुर में सुनार को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।बदमाश के पांव में गोली लगी है, जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस टीम जसपुर में सूत मिल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार बदमाशों नें पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग के चलते बदमाश भागकर गुलरगोजी के खेतों में घुस गए। इस दौरान पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई जबकि दूसरा भाग निकला। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही बदमाशा से भी पूछताछ की। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है, जोकि शातिर किस्म का बदमाश है और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है। गौरतलब है कि बीती 14 सितंबर को मौ. जुलाहान जसपुर निवासी संजीव कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी रेहड़ (बिजनौर) में सुनार की दुकान है। 14 सितंबर को वह अपनी दुकान बंद कर बेटे के साथ जसपुर आ रहा था तो जैनेसिस तिराहे के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर व डराकर उनसे उनका बैग लूट लिया। बैग के अन्दर लगभग 20-25 ग्राम सोने की ज्वैलरी व लगभग 250 ग्राम चांदी का सामान पायल इत्यादि व 50,000 रुपये नगद थे। सुनार की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी।