
काशीपुर। आईजीएल द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं और आज भारत का अग्रणी “हरित रसायन” उत्पादन करने वाला इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर संस्थान हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए अग्रसर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए आईजीएल संस्थान के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल और एचआर हेड राजेश कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर विक्रांत चौधरी सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) के नेतृत्व में काशीपुर के मसवासी क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला में निशुल्क पशु औषधि वितरण शिविर का आयोजन विगत दिवस संबंधित क्षेत्र के पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राठी, डॉ. संजीव चौधरी व डॉ. सुनील कुमार तथा आईजीएल से डॉ. सुबोध शर्मा, सचिन गुप्ता की उपस्थिति में गौशाला में लगभग 350 गायों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन