
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर।जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में एक बार फिर भूमाफियाओं का तांडव देखने को मिल रहा है भूमाफियाओं द्वारा जगह-जगह पर अवैध कालोनियां काटकर अवैध तरीके से मिट्टी भरन का भी काम कराया जा रहा है। लेकिन इन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई भी अधिकारी सक्षम दिखाई नहीं दे रहा,,आपको बता दें कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर भूमाफिया द्वारा अवैध कॉलोनी का कारोबार किया जा रहा है जहां जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध कॉलोनी को काटा जाता है और ओन पोने दामों पर बेचकर वहां से भूमाफिया रफू जाकर हो जाते हैं लेकिन क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध कालोनिया काटी जा रही है।
लेकिन भूमाफियाओं के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नही की जा रही है, जसपुर एसडीएम गौरव चटवाल द्वारा सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है इतना ही नहीं इन कॉलोनीयो में चोरी छुपे मट्टी का भरान भी करवाया जाता है और साथ ही नदियों और खेतों से अवैध रूप से मिट्टी को खोदकर इन कॉलोनी वालों की कॉलोनी में भरान का कार्य भी किया जाता है लेकिन एसडीएम साहब को ऐसा कुछ दिखाई नही देते हैं।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन