April 19, 2025

Uttarakhand News:जसपुर:आशिक मिजाज गुरुजी के अश्लील मैसेज,छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज

आरिफ खान की रिपोर्ट

आशिक मिजाज गुरुजी अपना धर्म कर्म भूल कर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने लगे, गुरुजी को रत्ती भर भी डर नहीं लगा,एक टीचर छात्रा से इकतरफा मुहब्बत कर बैठा. टीचर ने हद पार करते हुए पीड़ित छात्रा के वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर दिए. हद तो तब हो गई जब टीचर ने छात्रा से मैसेज कर गंदी डिमांड रख दी. पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.

जसपुर में गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है अश्लील मैसेज भेजने पर शिक्षक से छात्रा ने परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया। छात्रा को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आशिक मिजाज गुरुजी को जेल भेज दिया

टीचर की इस घिनौनी हरकत से लोगों में गुस्सा है. वह गुरु-शिष्य के इस पवित्र रिश्ते को बदनाम करने वाले आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ठाकुरद्वारा के ग्राम दारापुर मदारपुर गांव निवासी यामीन मलिक वहीं के एक प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक है। आरोप है कि वह छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था। बदनामी के डर से छात्रा ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। इससे आरोपी का हौसला बढ़ गया। इस बीच शिक्षक ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे, तो छात्रा सदमे की हालत में पहुंच गई और जहर गटक लिया।

करतूत की जानकारी मिलने पर निदेशक ने आरोपी को नौकरी से निकाला

परिजन उसे उपचार के लिए डॉ. एमपी सिंह नर्सिंग होम लेकर आए। यहां छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। इस दौरान परिजनों ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक को शिक्षक की करतूत की जानकारी दी। निदेशक ने तत्काल शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया। वहीं, छात्रा के भाई ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं अश्लील मैसेज भेजने पर ठाकुरद्वारा कोतवाली में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने आशिक मिजाज गुरुजी को जेल भेज दिया।