November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर में दबंग पत्नी का आंतक पति ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर।अक्सर अपने दबंग पति के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन शायद ही अपने दबंग पत्नी के बारे में सुना होगा, लेकिन इन दिनो जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में दबंग पत्नी के मामले खूब उजागर हो रहे हैं। कभी सड़कों पर मारपीट, तो कभी,अपने पति के साथ मारपीट, ऐसा ही मामला एक बार फिर इस दबंग पत्नी का देखने को मिला है जहां पत्नी की दबंगई से परेशान होकर पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है,

आपको बता दें,कि मौहम्मद सलीम पुत्र शफीकुर रहमान निवासी चांद मस्जिद नई बस्ती जसपुर उधम सिंह नगर का रहने वाला है घटना आज दिनांक 28.8.2024 समय लगभग सुबह 8:00 बजे की है पति ने अपनी पत्नी जहाँआरा से चाय बनाने को कहा मुझे जहांआरा चाय बना दे तो पत्नी जहाँआरा ने पति के साथ गाली-गलौज करते हुए कहने लगी तू मुझे तलाक दे और ₹10 लाख दे दे, वरना झूठे मुकदमों में फंसा दूंगी पति ने कहा मेरे पास पैसे नहीं है मैं कहां से दूं तो पति के साथ मारपीट करने लगी और पति को लाते घुसे मारने शुरू कर दिए बोली कहीं से भी लाकर मुझे दे,मेरे खर्चे हैं और मैं जिम जाती हूं मेरे बहुत से खर्चे हैं मुझे यार दोस्तों के साथ अपने पार्टी करनी पड़ती है तू मुझसे कपड़े धुलवाता है खाना बनवाता है मैं तेरा कोई काम नहीं करूंगी मैं ना ही तेरे कपड़े धोऊँगी,और ना ही खाना बनाऊंगी क्योंकि मुझे यार दोस्तों के साथ पार्टी करनी पड़ती है तू मुझे तलाक दे तू मुझे तलाक दे और जोर-जोर से शोर मचाने लगी और कहने लगी कि तू मुझे तलाक नहीं देगा तो तुझे झूठे मुकदमों में फंसा दूंगी और मौका मिलने पर तुझे जान से मार दूंगी तेरे खाने में जहर मिलाकर तुझे जान से मार दूंगी मेरा पीछा छोड़ दे मेरे यार दोस्त मेरी मजाक बनाते हैं तेरा पति दाढ़ी रखता है मुझे तेरी दाढ़ी पसंद नहीं है, मोहम्मद सलीम काफी डरा हुआ है पुलिस प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा गुहार लगाई है, मोहम्मद सलीम का कहना है कि मेरी पत्नी जहाँआरा दाढ़ी रखने से काफी नाराज है और तलाक मांग रही है और 10 लाख रुपए की मांग कर रही है, मैं 10 लाख रुपये की रकम अपनी पत्नी को कहाँ से लाकर दूं, मेरी पत्नी मेरे साथ मारपीट करती है गाली गलौज करती है और जान से मारने की धमकी देती है कि मैं खाने में जहर मिलाकर तुझे जान से मार दूंगी, मैं आज रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जसपुर कोतवाली में आया हूं और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज की जाए,