
काशीपुर: दो साल पहले अधिवक्ता से 40 हज़ार रुपये की नकदी व सोने की चेन लूटने और जान से मारने की नीयत से अधिवक्ता पर फायर झोंकने नगर के चार आरोपियों को काशीपुर न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
काशीपुर के अधिवक्ता नदीम सिद्दीकी ने न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए बताया था कि 22 अप्रैल 2022 को वह अपनी ईको स्पोर्ट कार में शाम साढ़े छह बजे काशीपुर से महुआखेड़ा गंज होते हुए ठाकुरद्वारा आ रहा था। इसी दौरान ग्राम पैगा में मंदिर के पास दो बाइको पर सवार होकर आए उस्मान पुत्र फारूख, शहजान पुत्र उस्मान, नफीस पुत्र रफीक,इदरीस पुत्र नसीम व सुलेमान पुत्र एहसान निवासीगण ठाकुरद्वारा ने बाइको को उसकी कार के आगे लगा दिया इन सभी के हाथों में तमंचे थे। अधिवक्ता का आरोप था कि तमंचों के बल पर उक्त आरोपियों ने उसके गले मे पड़ी सोने की चेन व जेब मे रखे 40 हज़ार रुपये भी छीन लिए।
इस दौरान आरोपियो ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तू बहुत वकालत दिखाता है आज तेरी वकालत ही देखते हैं। अधिवक्ता का कहना है कि उसने शोर मचाया तो आरोपियो में से एक ने उसपर फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल बाल बच गया।इतने में ही कुछ लोग मौके पर आ गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में बुधवार को चार आरोपी न्यायालय में जमानत के लिए हाज़िर हुए थे जँहा से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि उक्त पाँच आरोपियो में से एक आरोपी की कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन