
(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर,आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए चुनाव अधिकारी/नायब तहसीलदार द्वारा बुलाई गई बैठक हंगामेदार रही। कुर्मांचल कालोनी स्थित पर्वतीय महासभा के भवन में आयोजित इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति तय करने के लिए चुनाव अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से इस सम्बन्ध में सुझाव दिए जाने की बात कही ।
इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए डाक्टर गिरीश तिवारी ने बड़े ही सहज एवं सरल शब्दों में चुनाव को निष्पक्ष कराये जाने की बात कही,वहीं मोहन बिष्ट ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए सदस्यों से सुझाव मांगना चुनाव अधिकारी की सूझबूझ का परिचायक है।
बैठक में उस समय उहापोह की स्थिति हो गई जब बी डी कण्डवाल के सम्बोधन में चंकी पाण्डेय ने प्रतिकार करते हुए उन्हें सही संबोधन किए जाने की नसीहत दे डाली। बैठक के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जहां हरीश जोशी,पुष्कर बिष्ट, गबर सिंह रावत ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की बात दोहराई ,वहीं आर सी पाण्डेय ने वर्ष 2008 से लेकर अद्यतन स्थिति का तथ्य और तिथीवार ब्योरा प्रस्तुत कर दिया।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने सोसाइटीज एक्ट की धारा 25(2)उपधारा 1 के अनुसार चुनाव कराने एवं सदस्यों के नाम के साथ साथ पता भी अंकित होने की बात कहकर , बैठक में यह कहकर सनसनी फैला दी कि उनके पास सदस्यों की तीन तीन प्रमाणित प्रतियां हैं जिनमें सदस्यों की संख्या पृथक पृथक है।
बैठक के अंत में चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार ने उन्हें सहयोग करने के लिए पांच सदस्यीय कोर कमेटी बनाने के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए सर्वसम्मति से र्निविरोध चुनाव कराने पर जोर दिया। बैठक में 766 सदस्यों में से पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना के अतिरिक्त ज्ञानेन्द्र जोशी, जीवन तिवारी, मनोज पंत, शरदपंत,योगेश जोशी सहित लगभग 106 सदस्य उपस्थित थे ।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन