
रुद्रपुर आखिर पत्रकारों की एकता रंग ले आई, 48 घंटे बाद थाना पंतनगर पुलिस ने पत्रकारों पर हमला कर पिस्टल तानने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। पुलिस ने मुकदमा तब दर्ज किया,जब पत्रकारों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आज अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी थी । समरणीय है कि आंनद विहार कालोनी निवासी पत्रकार नरेन्द्र राठौर पुत्र रोशन लाल 29 जुलाई दोपहर बाद अपने साथी पत्रकार सौरभ गंगवार के साथ एसएसपी कार्यालय से कवरेज सम्बन्धी जानकारी लेकर रूद्रपुर की ओर अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से जा रहा था। एसएसपी कार्यालय से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुँचे तो सिडकुल की ओर से आ रही एक कार रजिस्ट्रेशन नंबर-यूके 06 एटी-7140 ने ओवर टेक करते हुए पैट्रोल पम्प के सामने रोक लिया। कार में दो लोग सवार थे और वह दोनों ने स्कूटी सही से न चलाने की बात कहते हुए गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर कार चालक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास से पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर तान दी। साथी पत्रकार सौरभ गंगवार ने बचाने का प्रयास किया

तो कार में अगली सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने भी पिस्टल निकाल कर सौरभ गंगवार पर भी तान दी और उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और स्वयं अपने मोबाईल से पुलिस को सूचना दी। बाद में वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने पर वह दोनों वहाँ से कार लेकर चले गये। दोबारा कुछ दूरी से वापस आ गए। आरोप है कि धमकाते हुए कहने लगे कि आज तो बच गये हो, मौका मिलेगा तो जान से मार देगें। कार रोकने के के दौरान कुछ फेकते हुए मौके पर उपस्थित लोगों ने देख लिया गया था। पुलिस ने पत्रकार नरेंद्र राठौर की तहरीर पर कार सवार दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बता दें कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर आज एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी थी। धरना शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इधर दूसरी और पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी, संरक्षक परमजीत सुखीजा, वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीवास्तव, जगदीश चंद्र सहित पत्रकारों ने मुकदमा दर्ज करने का स्वागत किया है । और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तत्काल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाए।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!