November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Breaking Rudrapur: अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवा पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे पत्रकार, प्रेस परिषद [इंडिया] कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष का पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेट!

रुद्रपुर।अपराधियों के हौसले बुलंद, दो युवा पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बाल बाल बच्चे पत्रकार, प्रेस परिषद [इंडिया] कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया है |आरोपी नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन चलाया जाएगा|उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आज आम आदमी क्या पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। विवरण के मताबिक पत्रकार युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरव गंगवार अपने सहयोगी नरेंद्र राठौर दोनों पत्रकार पुलिस कार्यालय से कवरेज कर वापस लौट रहे थे, जैसे ही पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे पीछे से आ रही

कार सवार लोगों ने ओवरटेक कर घेराबंदी कर ली और गाली-गलौज करते हुए पिस्टल तान दी। मौके पर लोगों को एकत्रित होता देख कार सवार पिस्टल को अज्ञात स्थान पर फैंक कर फरार हो गए। जब तक पत्रकार कुछ समझ पाए उन्होंने पिस्टल पत्रकारों सीने में तान दी। शोर मचाने पर वह भाग गए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल लगें सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। अचार चकित बाद यह थी कि सीसी कैमरे ख़राब मिले पत्रकार नरेन्द्र राठौर पुत्र रोशन लाल ने पुलिस मैं दी गई तहरीर के मताबिक सोमवार को करीब 3-35 बजे दिन की घटना है कि साथी पत्रकार सौरभ गंगवार के साथ एसएसपी कार्यालय रूद्रपुर से कवरेज सम्बन्धी जानकारी लेकर रूद्रपुर की ओर अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से जा रहा था। एसएसपी कार्यालय से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुँचे तो सिडकुल की ओर से आ रही एक कार जिस पर यूके 06 एटी-7140 ने स्कूटी को ओवर टेक करते हुए पैट्रोल पंप के सामने रोक लिया। कार में दो लोग सवार थे और वह दोनों स्कूटी सही से न चलाने की बात कहते हुए गाली गलौच करने लगे। गाली गलौज का विरोध किया तो कार चालक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास से पिस्टल निकालकर तान दी। साथी पत्रकार सौरभ गंगवार ने बचाने का प्रयास किया। तभी कार अगली सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने भी पिस्टल निकाल सौरभ गंगवार पर तान दी। घटना को देख मौके पर लोग इकट्ठे हो गए हो गये। पुलिस को घटना की सूचना दी। तभी दोनों कार सवार पुलिस को फोन करने और मौके पर भीड़ इक‌ट्ठा होता देख कार लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ ही दूरी पर जिला पंचायत के बाहर मुख्य मार्ग पर कार रोककर कुछ फेंका और फिर लौट कर आ गये और धमकाते हुए यह कह कर गए आज तो बच गये हो, मौका मिलेगा तो जान से मार देगें। बाद में हम लोगों ने वहाँ जाकर देखा तो वहां पिस्टल पड़ी हुई थी। बाद में पुलिस को फिर से मोबाईल से सूचना दी और सिडकुल पुलिस मौके पर पहुँची। पत्रकारों ने जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पिस्टल मिली है। कार सवार लोगों की तलाश की जा रही है। पत्रकारों की ओर से दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है, उसकी तलाश की जा रही है। इधर पत्रकारों पर जान लेवा हमला करना व जान से मारने के इरादे से पिस्टल तानने की घटना को लेकर मीडिया कर्मियों में रोष है। मीडिया कर्मियों ने पुलिस से हमला करने वालों की जल्दी गिरफ्तारी हो, अन्यथा पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे। उधर सूत्रों के मुताबिक पीड़ित पत्रकारों को समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। उधर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आज हर हाल में अपराधी पकड़े जाएंगे। ध्यान देन की बात यह की है कि आखिर दिनदहाड़े पत्रकारों पर पिस्टल से जानलेवा हमला क्यों किया? क्या कोई साजिश तो नहीं है? पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने तत्काल अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ पुलिस को गभीरता से जांच करने की भी मांग की है आखरी कोई बड़ा बड़ा षड्यंत्र तो नहीं है|