
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर,इंसानियत का पैगाम देने वाले समाजसेवी और हर दिल अजीज और जनता के सुख-दुख में काम आने वाले जुबैर सिद्दीकी को राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलम मलिक एडवोकेट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय मंत्री के पद से नवाजा है उत्तराखंड प्रदेश का सह प्रभारी और गुजरात व महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया है और भविष्य मे उनसे संगठन को मजबूत करने की उम्मीद की है जनता पर उत्पीड़न होने पर न्याय दिलाएंगे और अपने दायित्व का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगे,और आयोग की रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे, समाजसेवी जुबैर सिद्दीकी ने राष्ट्रीय मंत्री बनने पर राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलम मलिक एडवोकेट का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे और संगठन को बुलंदियों पर ले जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर संगठन की रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे जिस तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताया है वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्मीदो पर खरे उतरेंगे और जल्द युवाओं का एक जन सैलाब संगठन में दिखाई देगा

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन