
रुद्रपुर – (NEWS BY:आरिफ खान)उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के उत्तर प्रदेश सीमा से लगे पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) ने दो महिला अफीम तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
आपको बता दे की जिले के एसएसपी डा० मंजुनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वो ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ चलाकर नशे के कारोबार को समाप्त करने की दिशा में काम करेंगे।
बीती रात्रि थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट और ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) टीम ने पुलभट्टा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। दो संदिग्ध महिलाये पुलिस की चेकिंग देखकर बरेली से आ रही रोडवेज की बस से पहले ही उतर गई। जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो उनके पास से डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद हुई, दोनों महिलाये सगी बहने है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओ ने अपना नाम आरती मिस्री पत्नी नरेश मिस्री निवासी लातेहार झारखण्ड दूसरी ने आरती रविदास पत्नी रमेश रविदास निवासी गया बिहार बताया। इनकी तलाशी लेने पर दोनो महिलाओं के लेडिज पर्स के अन्दर क्रमश 1.026 किलो ग्राम व 468 ग्राम लगभग कुल 1.5 किलो अवैध अफीम व मेकअप का समान बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में उक्त दोनो महिलाओं ने लालकुआ गोला नदी में रेता बजरी का काम करने और इसी दौरान ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर के डा0 प्रताप यादव से जान पहचान होने की बात बतायी। यह भी बताया कि हम दोनो बहने झारखण्ड से विगत 08-10 वर्षों से डा0 प्रताप यादव के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लाती है और उसे दो लाख रुपये किलो के हिसाब से बेचती है। थाना ट्राजिट कैम्प से डाक्टर प्रताप यादव अफीम तस्करी के मामले में जेल चला गया है, हम दोनो आज यह अफीम गिधौर चातरा झारखण्ड से दिनेश जाधव से 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर डा0 प्रताप यादव के बेटे अंकित यादव को रोडवेज बस से देने आ रही थी कि पुलभट्टा के पास आप लोगो ने पकड़ लिया ।
यही नहीं,इन महिला अफीम तस्करो ने रुद्रपुर क्षेत्र में कुछ नामी गिरामी लोगो को अफीम देने की बात कबूली है, दोनो गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-191/2022 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। दोनो अभियुक्ताओं को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आकी गयी है। अभियुक्ताओं के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने कहा है कि नशे के विरूद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन