
रूद्रपुर 11 जुलाई,चौक स्थित पुराने चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय बनाने की कवायद शुरू। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ पुराने चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय बनाने हेतु इससे उपयुक्त जगह और कही नही मिलेगी, क्योकि पुराना चिकित्सालय शहर के बीचो बीच है व बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के नजदीक है व सभी के लिये सुविधाजनक है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पुराने चिकित्सालय में 13 एकड़ भूमि है जो जिला चिकिल्सालय बनाने हेतु पर्याप्त है। उन्होने कहा यहां जिला चिकित्सालय के साथ जिला आयुर्वेद युनानी चिकित्सालय बनाया जायेगा जिसके अलग-अलग ब्लॉक होगें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा को निर्देश दिये कि आरकिटेक्ट के माध्यम से चिकित्सालय का डिजाईन तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया व जानकारियां ली। चिकित्सालय स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बाहरी लोगों द्वारा चिकित्सालय परिसर में अवैध रूप से वाहन पार्किगं की जाती है जिन्हे मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करने लगते है। कई बार चोरी भी हुई है जिसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की गयी है। जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, सीएमएस डॉ0 आरके सिन्हा, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला सहित चिकित्सालय आदि मौजूद थे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!