
(प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर, 9 जुलाई । रामनगर से बड़ी दुखद खबर आ रही है,रामनगर में दैनिक अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेंद्र पपने का आकस्मिक निधन हो गया है।श्री
पपने के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है । श्री पपने घर में फिसल गये थे, गम्भीर अवस्था में उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया परन्तु चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
श्री पपने के निधन पर पत्रकार प्रेस परिषद के कुमांयू मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी, नगर अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष संजय भल्ला,महासचिव आरिफ खान , सचिव अजहर मलिक, सदस्य योगेश कश्यप ने शोक व्यक्त कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली दी है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, तथा दुख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों को इस विपत्ति का सामना करने की हिम्मत प्रदान करें। अत्यंत मिलनसार श्री पपने लगभग 30 साल से दैनिक अमर उजाला से जुड़े थे ।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन