
जसपुर (आरिफ खान की रिपोर्ट)हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है” और इस बार ऐसी कामयाबी है कि आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे,एक औरत ने सफलता की एक नई कहानी को जन्म दिया है कि आप भी दाँतों तले उँगली दबा लेगे
मामला उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र का है,जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव पर परिवार रजिस्टर में जाल साजी कर एक महिला और उसके पुत्र को अनुचित शासकीय लाभ देने का आरोप लगाकर दोषी प्रधान एवं ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। विधायक आदेश चौहान ने जिला अधिकारी उदय राज सिंह को दिए पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत नादेही वर्तमान में ग्राम पंचायत आसपुर के परिवार रजिस्टर में वर्ष 2008 से पहले किरण देवी बलवीर सिंह की पत्नी के रूप में अंकित थी। परिवार रजिस्टर के अनुसार उस समय इस परिवार का मुखिया बलबीर सिंह था। परिवार में पत्नी किरण देवी पुत्र प्रशांत कुमार तथा दो बेटियां अंकित थी। 5 दिसंबर 2008 को तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव ने जालसाजी,कर परिवार रजिस्टर में किरण देवी को बलबीर सिंह की पत्नी के साथ-साथ किशन स्वरूप की पत्नी प्रशांत कुमार को पुत्र के रूप में जोड़ दिया।वर्तमान में किरण देवी परिवार रजिस्टर में बलबीर सिंह और किशन स्वरूप दोनों सगे भाइयों की पत्नी है,और प्रशांत कुमार दोनों भाइयों का पुत्र अंकित है।यानि एक औरत के दो आदमी,एक व्यक्ति के दो बाँप,अजब गजब मामला है जनाब,,,,
ग्रामवासी भी नटवर लाल के रूप में बता रहे है, एक ही औरत दो सगे भाइयों की पत्नी परिवार रजिस्टर में दर्ज है और एक ही व्यक्ति के दो पिता परिवार रजिस्टर में दर्ज है इनके किस्से पूरे गाँव मे मशहूर है।
क्योंकि अविवाहित किशन स्वरूप राजकीय सेवा में थे। इसलिए परिवार रजिस्टर में जालसाजी कर राजकीय लाभ लेने के उद्देश्य से की गई है। विधायक ने डीएम से मामले की जांच करा कर तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए करने के लिए कहा है। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। बरहाल अब देखने वाली बात होगी कि सरकारी दस्तावेजों में हेरा फेरी कर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिसने यह साजिश रची है उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है आने वाला समय ही बताएगा, या जांच केवल फाइलों में दब कर रहे जाएगी

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन