
जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) जहां एक तरफ भीषण गर्मी है तो वहीं दूसरी तरफ आज जसपुर एवं देहात की बिजली सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी। विभाग,ग्राम गढ़ीहुसैन बिजली घर से काशीपुर पक्का कोट तक बन रही लाइन पर काम जारी रखेगा। विभाग ने इस लाइन पर काम के लिए रोस्टर जारी किया है।,बता दें कि बीते दिनों काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर जसपुर से काशीपुर पक्का कोट की लाइन को बनवाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने लाइन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये है। इस क्रम में विभाग ने काम शुरू कर दिया है। अभी काफी काम बाकी है। इसको देखते हुए विधुत विभाग आज यानि गुरूवार को सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक बत्ती बंद करेगा। ईई वीके सक्सेना ने बताया कि लाइन पर काम के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जेई अजहर अली ने बताया कि जसपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र के सब स्टेशनों की भी बत्ती गुल रहेगी।
काम के चलते इन तिथियों को भी बंद हो सकती है बिजली
आज नगर एवं देहात की बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा 18,20,22,24,25 मई को भी बिजली की आपूर्ति हो सकती है। बिजली बंद होने का समय सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन