November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में शराब की कंपनी पर राज्य कर विभाग का छापा वर्ष 2019 से नहीं भरा था टैक्स,करोड़ों की कर चोरी संदेह


काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)  State tax department Uttarakhand ज्वाइंट कमिश्नर ठाकुर रणवीर सिंह, टीम के साथ एक्शन मोड में दिखाई दिए राज्य कर विभाग ने काशीपुर में एक शराब की कंपनी पर छापेमारी की। कंपनी ने पांच साल से अधिक समय से टैक्स जमा नहीं किया था। सटीक सूचना पर टीम ने छापेमारी की। मौके से कागजात जब्त किए हैं। हालांकि, कंपनी ने पांच लाख रुपये मौके पर ही जमा कर दिए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी पर एक करोड़ से अधिक का टैक्स का बकाया निकल सकता है।

बरामद हुई दो हजार पेटी शराब को भी टैक्स जांच के दायरे में लिया


बुधवार को राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त राकेश वर्मा के निर्देश पर टीम ने कंपनी में छापेमारी की। डिप्टी कमिश्नर स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ब्रांच के विनय प्रकाश ओझा ने बताया कि विभाग को काशीपुर में बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बिक्री के बाद भी करीब वर्ष 2019 से वेट और सेस जमा नहीं करने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने कंपनी में छापेमारी की। वहीं राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार चौहान ने बताया कि मौके पर कंपनी के कागजात सील किए गए हैं।

कागजात कब्जे में लिए, कंपनी ने पांच लाख रुपये मौके पर जमा किए

कागजों में खरीद-बिक्री के हिसाब से टैक्स का आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर बरामद करीब दो हजार पेटी शराब को लेकर आबकारी विभाग के निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। इस शराब के स्टॉक को भी टैक्स जांच के दायरे में लिया गया है। इस पर भी टैक्स का आकलन किया जाएगा। कागजों की जांच के बाद टैक्स की राशि तय की जाएगी। प्रारंभिक जांच में एक करोड़ से अधिक का टैक्स जमा न किया जाना प्रतीत हो रहा है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ठाकुर रणवीर सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राहुल कांत आर्या, राज्य कर अधिकारी अनिल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।