काशीपुर/कुण्डा,(आरिफ खान की रिपोर्ट)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशो के क्रम में वर्तमान में प्रचलित अभियान नशा मुक्ति उत्तराखण्ड के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में कल दिनांक 16/11/2022 की रात्रि थाना कुण्डा पुलिस द्वारा KVR अस्पताल से आगे रुद्रपुर को जोड़ने वाली सर्विस रोड़ के पास बने अंडरपास से अभिगण मौ0 फैजान पुत्र मौ0 अनीस निवासी मौहल्ला- अल्ली खां, थाना-काशीपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को 4.90 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त मोनिश पुत्र मौ० रईस निवासी कालीबस्ती थाना- काशीपुर जिला- ऊधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष को 4.54 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये 1200/- रूपये की धनराशि के साथ समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभिगण द्वारा उक्त स्मैक को मौहल्ला अल्ली खां निवासी- आवेश से कम दाम में खरीदना व उक्त स्थान पर छोटी-छोटी मात्रा में ग्राहको को उँचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाना तथा खुद भी स्मैक का नशा करना बताया। अभिगण द्वारा बताया कि वे पूर्व में थाना- काशीपुर से NDPS ACT में जेल जा चुके हैं। उक्त अभि0गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर