जानकी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज महुआडाबरा जसपुर की छात्रा फिजा पुत्री तसलीम ने 500 में से 469 अंक प्राप्त कर 13 वॉ स्थान प्राप्त किया, फिजा ने कहा कि उनका सपना है कि वह टीचर लाइन में जाकर बच्चों को गाइडलाइन करें
पापा कहते थे बेटी बड़ा नाम करेगी:रीतिका
जसपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)उत्तराखंड विद्यालयी .शिक्षा एवं परीक्षा परिषद का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। रामनगर में स्थित बोर्ड कार्यालय में घोषित परीक्षा फल में दसवीं कक्षा में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महुआडाबरा जसपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा को रीतिका पुत्री भागेन्द्र माता का आशा,चाचा पंकज ने बधाई दी ने 500 में से 472 अंक प्राप्त कर 11 वॉ स्थान प्राप्त किया,रीतिका ने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनो को दिया, रीतिका ने कहा कि आगे वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं उनका सपना है कि मैं सिविल सर्विस में जनता की सेवा करें
तीसरे स्थान पर गढ़वाल के आयुष रहे जिन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किये। वही इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर अल्मोड़ा के पियूष खोलिया और हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी रहे तो वहीं ऋषिकेश के हरीश चंद्र विजल्वान और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जसपुर के हाईस्कूल के छात्र उवेश रज़ा ने 19 वॉ प्रदेश मे स्थान प्राप्त किया
हाई स्कूल में रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महुआडाबरा जसपुर का छात्र मौ उवेश रज़ा पुत्र इवने हसन ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर 19 वॉ स्थान प्राप्त किया
इस बार हाईस्कूल में परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा इसमें बालकों का उत्तर प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहा। उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया,इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
जसपुर क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का हंटर
जसपुर में शिक्षक संघ के अमित दूसरी बार बने अध्यक्ष