
काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)इंसानियत के धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं होता इंसानियत से बड़ा कोई पैगाम नहीं होता उसी इंसानियत की राह पर चलने के लिए देश के अंदर लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन किया गया जिसमें समाजवादी भी पार्टी भी शामिल है, उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रशीद अंसारी ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब से मुलाकात की, उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के मामले को लेकर उनसे वार्ता कर समाधान करने को कहा,,कुछ माह पूर्व काशीपुर के अल्पसंख्यक समाज के युवाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनके योगदान के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, उन्होंने यह पैगाम दिया है कि समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारधारा मुलायम सिंह की विचारधारा की पार्टी है जो मोहब्बत का पैगाम देश में फैला रही है हालांकि आपको बताते चलें कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब भारतीय जनता पार्टी में है और वह कल काशीपुर में प्रचार प्रसार के आए थे उसके बावजूद भी उनसे जाकर मुलाकात की और अल्पसंख्यक समाज के तमाम मुद्दों को उनके सामने रखा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रशीद अंसारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अल्पसंख्यक के मुद्दों को लेकर जल्द ही जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन