

काशीपुर :(आरिफ खान की रिपोर्ट )कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भाजपा के सामने कमजोर साबित करने के लिए उनके ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कोशिश कर रहे हैं, काशीपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में आयोजित हो रही नुक्कड़ सभाओ में केवल फर्जी बाड़े के सिवा कुछ नहीं, कुछ लोग एक रिक्शा में माइक लगाकर अपने ही लोगों के बीच भाजपा को बुरा भला कहकर इति श्री कर रहे हैं, अति व्यस्त दौरे के बावजूद विगत दिनों कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी का काशीपुर में आगमन हुआ, हद तो तब हो गई जब पूर्व में एक स्थान पर आयोजित होने वाली बैठक के बावजूद इस इलाके में दुबारा कुछ लोगों के द्वारा अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस बात का खुद कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भी ऐतराज जताया कि एक ही क्षेत्र में दो-दो बार आने से समय बर्बाद करने के सिवा कुछ नहीं। अंदरूनी सूत्रों की माने तो पार्टी के चंद लोग नुक्कड़ सभाओं के नाम पर रकम ऐंठने का काम कर रहे है जो की पार्टी प्रत्याशी को चूना लगाने का काम है। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस के चंद नेता जो इस झूठी दिखावटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करने आ रहे हैं क्या वास्तव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीतने का काम कर रहे हैं ।आश्चर्य की बात है की नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी उन अल्पसंख्यक क्षेत्र में हो रहा है जिसको कांग्रेस का पहले से ही वोट बैंक माना जाता है। इसमें कोई शक नहीं की 4 जून को जब पार्टी का रिजल्ट आए तो इस तरह के लोग मुंह छुपाते हुए दाएं-बाएं घूमते नजर आए। सच कहा है किसी ने दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग से, घर को आग लग गई घर के चिराग से
More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया