

काशीपुर।नव संवत्सर को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में पथ संचलन निकाला रविवार को रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर किया गया जहां मुख्य वक्ता डॉ शिवेंद्र कश्यप ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का हिंदू जाग चुका है वह अपने अधिकारियों के लिए जागरुक है जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है कार्यक्रम के अध्यक्ष केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्रोफेसर डॉ. गुरमीत सिंह ने कहा कि हिंदू नव वर्ष पर जो कार्यक्रम किया गया इसको लेकर वह सभी को शुभकामना देते हैं, इसके बाद पथ संचलन शुरू हुआ पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, डॉक्टर लाइन, मुल्तानी डॉक्टर, मुंशीराम चौराहा, किला मोहल्ला, मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान पर समाप्त हुआ पथ संचलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 1200 स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया इस दौरान मुख्य शिक्षक के रूप में सुनील रहे, यहां नगर संघ चालक अमित मित्तल, खंड संघ चालक आशुतोष, जिला संघ चालक हरि सक्सेना, जिला प्रचारक सौरभ,शहर जिला कार्यवाहक सुमित जिला बौद्धिक प्रमुख हिमांशु, नगर प्रचारक अभिषेक मौजूद रहे

काशीपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े पदाधिकारी-कार्यकर्ता एकत्र हो गए।सड़को पर वंदे मातरम् के नारे लगाये,पथ संचलन मे मुख्यमार्गो पर जोश से लबरेज भारत माता की जय का नारा लगा राष्ट्र के प्रति अपनी मोहब्बत का इकबाल करने लगे। मुस्लिम युवा इनका स्वागत करने के लिए हाथों में फूल लिए पहले से खड़े थे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने फूल बरसाकर अमन का पैगाम दिया।
इस मौके पर डॉ.मौ हसन नूरी,क्षेत्रीय संयोजक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच,उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य,प्रांतीय संयोजक मिर्जा नदीम बेग, महुआखेड़ा से हबीबुर्रहमान बब्लू,मोहम्मद आलम, मोहम्मद कासिम, रईस आलम, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे,











More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया