
काशीपुर।क्षेत्र में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। महादेव नहर घाट पर भजन संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।
मोटेश्वर महादेव मंदिर के सामने महादेव नहर पर पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित छठ पूजा में बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने काशीपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का फूल मालाये डालकर जोरदार स्वागत किया,

कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को अगली छठ पूजा से पहले यहां छठ पूजा स्थल का विस्तार, सौंदर्यीकरण और मुख्य सूर्य द्वार का निर्माण करना चाहिए,रुद्रपुर मार्ग पर श्यामपुरम के पास महादेव नगर पर सैकड़ों व्रतधारियों ने पूजा-अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। तो समिति के अध्यक्ष डीएन यादव, उपाध्यक्ष सुनील कुमार और सचिव सुभाष कोषाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह,सचिव आनन्द कुमार ने काशीपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का फूल मालाये डालकर स्वागत किया।
श्यामपुरम घाट पर रात में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरानी सूत मिल पर अनिल शर्मा छठ पूजा कार्यक्रम में मौजूद रहे,आईएजीएल मोड़ पर माइनर पर सूत मिल, शुगर मिल कॉलोनी में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन