April 20, 2025

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है

काशीपुर। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
कुंडेश्वरी चैकी पुलिस ने गश्त के दौरान ब्रह्म नगर में अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते वहीं के निवासी विनोद सिंह पुत्र स्व. ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरी 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। पुलिस टीम में एसआई संतोष देवरानी व कॉंस्टेबल मुकेश कुमार रहे।