काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भट्टियों को तोड़कर लगभग 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
गढ़ीनेगी चैकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गढ़ीनेगी गांव के पास जंगल के किनारे दो भट्ठियों में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इसके बाद टीम में मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां पर दो भट्टी जलती हुई मिली। जिनको उन्होंने तोड़ दिया और वहां पर मिले लगभग 200 लीटर लहन को भी उन्होंने नाले में बहकर नष्ट कर दिया। इस दौरान उन्होंने मौके से बंटी पुत्र जबर सिंह निवासी गढ़ीनेगी को पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ शराब बन रही संतोष कौर उर्फ लखनिया पत्नी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा निवासी गढ़ीनेगी मौका पाकर फरार हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस टीम में कांस्टेबल कैलाश काला, मनोज जोशी शामिल रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!