काशीपुर। श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ आज मेयर ऊषा चैधरी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मेयर ऊषा चैधरी ने कहा कि श्री राम का जीवन चरित्र हमें बताता है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कैसे हम समाज में एक आदर्श का उदाहरण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला का मंचन हमें अपने इस मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन को प्रस्तुत कर प्रेरणा देता है। रामलीला मंचन के शुभारंभ के अवसर पर श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंधवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में सोहन सिंह, संदीप सहगल, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, राजीव घई, सुरेश शर्मा, संदीप सहगल, पंकज टंडन, राकेश नरूला, लवीश अरोरा, विकल्प गुड़िया, अमित कुमार शर्मा, नवीन अरोरा, ललित बाली, प्रीत कुमार बम, अजय अरोरा, संजीव अरोरा कैप्टन, प्रदीप सपरा, नरेश सपरा आदि लोग उपस्थित रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन