काशीपुर। विकास पुरुष के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी की जयंतीध्पुण्य तिथि के अवसर पर पं. नारायण दत्त तिवारी जयंती आयोजन समिति, काशीपुर द्वारा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुद्धवार, 18 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी एवं आयकर अधिकारी गीता टण्डन कपूर को “प्रथम पं. नारायण दत्त तिवारी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा यशपाल आर्य, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चैहान, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं मेयर ऊषा चैधरी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समिति संयोजिका विमला गुड़िया ने समारोह में समयानुसार उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह आमजन से किया है।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया