काशीपुर। राधेहरि पीजी कॉलेज को मॉडल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था महाविद्यालय में आईटी लैब और छात्रावास का निर्माण शीघ्र शुरू करेगी। इसके लिए दो करोड़ रुपये जारी हो गए हैं।
सरकार ने राधेहरि महाविद्यालय समेत प्रदेश के 22 महाविद्यालयों को मॉडल बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत इस महाविद्यालय को आवासीय महाविद्यालय बनाया जाना है। इसके लिए शासन ने 7.5 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसकी कार्यदायी संस्था मंडी परिषद रुद्रपुर है। रूसा प्रभारी डा. अमादुद्दीन अहमद ने बताया कि पहले चरण में दो करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इससे महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए 30 कंप्यूटर की आईटी लैब बनेगी। कुल 50 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास बनेगा। इसमें मैस, रसोईघर, डाइनिंग हॉल, पेयजल, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था होगी। पुरुष छात्रावास की भी मरम्मत होगी।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर