काशीपुर। वाहन में गौवंश ले जा रहे वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पदमादेवी कालोनी निवासी शिव ओम शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की की दोपहर करीब 3 बजे बाइक से अपने साथी हरिशंकर शर्मा के साथ कहीं जा रहा था तथा वाहन सं. यूके18सीए6939 आगे चल रही थी जिसमें दो गाय थीं। गाय को देखकर उसने चालक को गाड़ी रोकने को बोला तो उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी तथा उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये। कहा कि थोड़ी दूर जाने के बाद अंकित शर्मा नामक व्यक्ति ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने अंकित शर्मा की मोटरसाईकिल में टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। बाद में चालक बिल्लू तोमर के छोटा हाथी वाहन को टक्कर मारते हुये भागने लगा तथा आकाक्षां गार्डन के पास किरन अधिकारी पुत्री गोपाल सिंह की स्कूटी मंे टक्कर मारकर स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में किरन ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचायी। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को वाहन समेत आकाक्षां गार्डन के पास से पकड लिया। घटना में वाहन में सवार एक गाय की मौत भी हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर