काशीपुर। खालसा फाउंडेशन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब ने और सेवा निरन्तर का आयाम स्थापित किया है। पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह, संत बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा दिल्ली के आशीर्वाद द्वारा से खालसा फाउंडेशन ने आज 525 मरीजो का मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन निर्मल ट्रस्ट ऋषिकेश के सहयोग से कराऐ। खालसा फाउंडेशन निरन्तर सेवा भाव से देश-समाज की सेवा कर रहा है, कल खाटू श्याम की शोभा यात्रा में जल सेवा कर भागीदारी निभाई। वहीं काशीपुर शहर में एक अभियान डेंगू मुक्त काशीपुर चला रखा है जिसमें सभी धार्मिक स्थलो, स्कूल, हॉस्पिटल को सर्वप्रथम डेंगू मुक्त करने का अभियान जारी है। ज्ञात हो खालसा फाउंडेशन पिछले 5 सालों से शासन, प्रशासन, समाज, के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन