काशीपुर। एक युवती ने अपने चाचा पर जबरन घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकते कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
ग्राम रम्पुरा निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि उसका सगा चाचा भीम सिंह पुत्र स्व. जसवंत सिंह शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे जबरन घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आया तथा उसके साथ अश्लील हरकते कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसके चाचा ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके सिर के बाल उखाड़ दिये। शोर होने पर मौके पर पहंुचे आस-पास के लोगों ने उसे बचाया। कहा कि 112 पर काल करके पुलिस को बुलाने पर आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। कहा कि उसका चाचा पूर्व मंे भी उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। तहरीर में कहा कि जब उसके द्वारा घटना की शिकायत कुण्डेश्वरी चैकी पुलिस से की तो कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!