ऊधमसिंह नगर -जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह समीक्षा बैठक, समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी जिनको गमला देकर सम्मानित किया। ब्रिटानिया कंपनी एचआर मुक्ता टंडन जी ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के मोहित सक्सेना ने मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने अवगत कराया की पोषण माह की गतिविधियों में जिला उधमसिंह नगर पूरे राज्य में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पोषण माह समापन समारोह में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली परियोजनाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। आंदोलन डैशबोर्ड पर प्रथम स्थान पर रही जनपद की बाल विकास परियोजना जसपुर शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा बरगली एवम एनएनएम कार्मिक मनीष कुमार, द्वितीय स्थान पर रही रुद्रपुर ग्रामीण की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती हेम कांडपाल एवं एनएम कार्मिक सुश्री अर्पिता सही तथा तृतीय स्थान पर रही रुद्रपुर शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा नेगी एवं एनएनएम कार्मिक अजीत कुमार मौर्य को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पोषण माह में समन्वय स्थापित करने वाले विभागों के श्रेष्ठ कर्मचारियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें जिला विकास विभाग से मुख्य विकास अधिकारी के वैयक्तिक सहायक श्री शेखर चंद्र पाठक, जिला पूर्ति विभाग से श्रीमती अनीता, चिकित्सा विभाग से पोषण पुनर्वास केंद्र की डाइटिशियन श्रीमती अंशुल टंडन, शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर रणजीत सिंह नेगी, जिला पंचायती राज विभाग से सहायक विकास अधिकारी, रुद्रपुर धीरेंद्र पंत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!