काशीपुर। किसी ने सही कहा है की हर सफल जीवन की शुरुआत कॉलेज और विद्यालय से ही प्रारंभ होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करने का प्रमुऽ उदाहरण गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा लगातार बच्चों के लिए सफलता के नए पथ का निर्माण कर दिया जा रहा है। गत दिवस के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा आयोजित संगीत प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्रओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें प्रथम स्थान पर जतिन द्वितीय स्थान पर कविता एवं तृतीय स्थान पर मनीष एवं सृष्टि रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज अध्यक्ष संतोष मेहरोत्र, कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्र, इंस्टीटड्ढूशन हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कॉलेज रजिस्टर सतीश कांडपाल एवं समस्त शिक्षक गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया