ठाकुरद्वारा। *मानसून की चिंगारी* रेंज में ग्राम जलालपुर स्थित तक्षशिला जूनियर माध्यमिक विद्यालय मैं वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन वन छेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा हरज्ञान सिंह की अध्यक्षता में किया गया बच्चो को वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी गई एवम चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने जानवरो की एवम पर्यावरण संबंधित चित्र बनाए जिसके प्रथम स्थान पवित्र कुमार कक्षा 8 को मिला दूसरा स्थान मानसी चौहान कक्षा 8 एवम तीसरा स्थान आराध्या चौहान कक्षा 6 को मिला जिनको पुरस्कार वितरण किए गए विद्यार्थियो की संख्या 60 रही एवम वन विभाग के कर्मचारी एमपी सिंह उप वन छेत्र अधिकारी पियूष जोशी वन दरोगा राजेंद्र सिंह केपी सिंह वन दरोगा कपिल कुमार वन दरोगा राम सिंह मौजूद रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन