
काशीपुर(अरिफ खान की रिपोर्ट )विधवा के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मोहल्ला काली बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 26 अप्रैल 2022 की प्रातः करीब 10:00 बजे उसकी मानसिक रूप से कमजोर विधवा पुत्री घर के कमरे में सोई हुई थी। तभी अल्ली खां निवासी मोहसिन उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसकी विधवा पुत्री की गर्दन पर चाकू रखकर धमकी दी कि अगर तूने शोर मचाया तो इस धारदार चाकू से तेरी गर्दन काट दूंगा। और तुझे जान से मार दूंगा। जिसके बाद आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
पुत्री के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले दो व्यक्तियों ने उसकी पुत्री को आरोपी से छुड़ाया। इस बीच आरोपी ने उसकी पुत्री को चाकू से गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। जिसके बाद मौका पाकर आरोपी मोहसीन मौके से फरार हो गया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!