November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत विकास परिषद (देवभूमि) महिला शाऽा के तत्वाधान में आयोजित गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत छात्रें द्वारा गुरुओं का उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत विकास परिषद (देवभूमि) महिला शाऽा के तत्वाधान में आयोजित गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत छात्रें द्वारा गुरुओं का उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। साथ ही चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत महिला शाऽा पदाधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया है। शाऽा अध्यक्षा अनु अग्रवाल ने छात्रें को सम्बोधित करते हुए कहा संस्कार और संस्कृति से चरित्र निर्माण के साथ साथ व्यत्तिफ़त्व का विकास होता है। इस कार्य में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्रें को अपने गुरु के प्रति सदैव आदर एंव सम्मान रऽना चाहिए। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने महिला शाऽा पदाधिकारियों द्वारा आयोजित उत्तफ़ कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यत्तफ़ किया। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, रोशनलाल वर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, शाऽा सचिव डा- शिऽा चौहान, कोषाध्यक्ष एकता बंसल, प्राची अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, रुचि कांडपाल, कौशलेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, मनोज विश्नोई, प्रमोद कुमार समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।