April 20, 2025

जिला अधिकारी, सयुंत्तफ़ आबकारी आयुत्तफ़ के निर्देशन मैं जिला आबकारी टीम ने मारा छापा

काशीपुर। जिला अधिकारी, सयुंत्तफ़ आबकारी आयुत्तफ़ के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी आयुत्तफ़ मुख्यालय के नेतृत्व मे सयुंत्तफ़ टीम द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरुद्ध अभियान चलाकर 4 शराब ऽाम की भट्टिðयां, शराब ऽाम बनाने के उपकरण, 8 हजार किग्रा लहन नष्ट कर लगभग 80 लीटर शराब ऽाम बरामद कर 4 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमें पंजीकृत किये गये। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, उप आबकारी निरीक्षक माधो राम, सिपाही विजेन्द्र जीना, संतोष लोहनी, विकास रावत, वीरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।