काशीपुर। हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए आईटीआई पुलिस व वन विभाग की सयुक्त टीम ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से की जाएगी। हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रूपये आंकी गयी है।
आज काशीपुर के थाना आरटीआई में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह व पतरामपुर जसपुर के वन क्षेत्रधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की संयुत्तफ़ टीम ने फ्रलाईओवर पुल के नीचे अलीगंज रोड से बाईक संख्या यूके04एम 7027 से हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी, मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर, सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत बताया। उन्होंने बताया कि टीम ने उनके कब्जे से एक हाथी दांत जिसकी लंबाई 34 इंच 02 फिट 8 इंच बरामद किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है। वन क्षेत्रधिकारी ललित कुमार ने बताया कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वन क्षेत्रधिकारी ललित कुमार दक्षिणी पतरामपुर जसपुर, उपवना क्षेत्रधिकारी रमेश चंद्र काशीपुर, उपनिरीक्षक पेगा चौकी जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह, कांस्टबल दीपक कुमार, शैलेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सुनीता कंबोज, हेड कांस्टेबल हमचंद्र, वन दरोगा सुनीता बेलवाल, बृजेश कुमार शर्मा, व राजेंद्र सिंह, वन आरक्षी दीपक कुमार शामिल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन