काशीपुर। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी विदेश के लिए अपने प्राण नौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने प्रतापपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद कांग्रेसियों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप काम्बोज व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष लवदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा के बाद श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए राहुल रमनदीप ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब प्रांत में हुआ था। भगत सिंह अपने साहस और देशभक्ति से भारत की आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई के दौरान कई नारे भी दिए, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी विरले ही पैदा होते हैं। शहीद भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त थे, वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर संदीप सहगल एडवोकेट, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी,अर्पित मेहरोत्रा, पूजा सिंह, अलका पाल, इंदुमान,जितेन्द्र सरस्वती, भारत पाराशर, संजीव कुमार, अंकित शर्मा, ललित तिवारी, आकाश कुमार गगनित सिंह आदि लोग मौजूद थे
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार