November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में जुआ खेल रहे 8 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

आरिफ खान की रिपोर्ट

रुद्रपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी को जुवा सट्टा कराने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० के नेतृत्व में एस०ओ०जी० टीम द्वारा थाना ट्राजिट कैम्प के आवास विकास क्षेत्र में गुरुद्वारे वाली गली रामा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर गेस्ट हाउस के रिसेप्सन पर जुवा खेलते हुए 08 अभियुक्तगण क्रंमशः-1-पलविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर जगतपुरा नंबर, 2- विनोद तिवारी पुत्र मोहन चंद तिवारी ग्राम बडगल रौतेला पोस्ट शीतला खेत अल्मोड़ा हाल आवास विकास रूपम गली, 3. संतोष यादव रामकुमार यादव निवासी वार्ड नंबर जगतपुरा ट्रांजिट कैंप, 4 मैसर अली पुत्र मुंशी साह ग्राम हरिदासपुर तहसील आंवला थाना सिरौली जनपद आंवला हाल लक्ष्मी डेरी के पास जगतपुरा, 5- अनीश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी आवास विकास जो जो वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप, 6- सुमित सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर 1 गली नंबर 5 सिंह कॉलोनी रूद्रपुर, 7 राकेश नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी जयनगर नंबर 2 थाना दिनेशपुर, 8 मोहम्मद इरफान अली पुत्र मुबारक अली निवासी इंदिरा नगर वार्ड नंबर 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से जुड़े से सम्बन्धित 08 अदद मोबाइल फोन, 02 मो0साईकिल, 02 स्कूटी, 12 गड्डी ताश, 63620/रु0 नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-149/22 धारा 13 जुआ अधि) पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-पलविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर जगतपुरा नंबर

2- विनोद तिवारी पुत्र मोहन चंद तिवारी ग्राम बडगल रौतेला शीतला खेत अल्मोड़ा हाल आ०वि० रूपम गली

3- संतोष यादव रामकुमार यादव निवासी वार्ड नंबर 1 जगतपुरा ट्रांजिट कैंप

4- मैसर अली पुत्र मुंशी साह नि० हरिदासपुर त० आंवला थाना सिरौली जनपद आंवला हाल लक्ष्मी डेरी के पास जगतपुरा

5- अनीश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी आवास विकास जो जो वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप
6- सुमित सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर।। गली नंबर 5 सिंह कॉलोनी रूद्रपुर

7- राकेश नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी जयनगर नंबर 2 थाना दिनेशपुर

8- मोहम्मद इरफान अली पुत्र मुबारक अली नि० इंदिरा नगर वार्ड नं0 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा

बरामदा माल

कुल 63620/रु0 नगद, 08 अदद मोबाइल फोन, 02 मो0साईकिल, 02 स्कूटी, 12 गड्डी ताश