देहरादून- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज लंदन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट MoU साइन किए गए।
आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ रुपये और बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ रुपये का MoU साइन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने MoU में साइन किए। इसके अतिरिक्त ईज माई ट्रिप के साथ भी दो MoU किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखण्ड का प्रमोशन करने पर ईज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे।
#GlobalInvestorsSummit
#UKGIS2023


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!