काशीपुर। साइबर ठगो ने एक व्यक्ति के खाते से 69690 रूपये की रकम उड़ा दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कटोराताल निवासी प्रकाश सिंह नेगी ने पुलिस को तहरीर देेकर बताया कि उसका एसबीआई बैक में खाता है। बताया कि 2 अगस्त को एक व्यक्ति ने उसका खाता संख्या पूछकर उसके खाते से 69690 रूपये की रकम उड़ा दी। जबकि उसके पास बैंक से ओटीपी पैसे निकलने के 20 मिनट बाद आया। उसने इसकी आॅनलाइन सूचना तुरंत साइबर सेल को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!