महुआखेड़ागंज। सोमवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महुआखेड़ागंज गंज के स्थानीय अम्बेडकर पार्क में पोषण अभियान के तहत पोषण माह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला बाराकोटी व सभासद दिनेश कुमार व सभासद अशफाक हुसैन ने सयुंक्त रूप से किया इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण माह मनाते हुए वंदना व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी साथ ही स्कूली बच्चों ने भी संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मोटे अनाज से अंकुरित व्यंजन बनाए गए जिनकी स्टॉल लगाई गई ओर मोटे अनाज की उपयोगिता बताई गई वही 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई जिन्हें फलों की टोकरी भेँट की गई ओर 12 महिलाओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विमला बाराकोटी ने कहा कि सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की जाती है और कुछ महिलाओं को महालक्ष्मी कीटो का वितरण किया जाता है इसके अलावा पोषण माह में मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न व्यंजन भी बनाए जाते है उनकी उपयोगिता बताई जाती है साथ ही रंगोली सजाकर ओर पोषटर आदि से महिलाओं में जन जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला धात्रीयों के लिए योजनाए चलाई जा रही है जिससे इन सभी योजनाओं का लाभ इन्हें मिल सके।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन