काशीपुर। मोहल्ला कानूनगोयन ईकेश्वर महादेव प्रांगण नियर काली मंदिर के पास 13 वा विशाल गणेश महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सोमवार शाम को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल का कमेटी के लोगो ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंश गोयल,शौर्य गोयल,मयंक अग्रवाल, गणेश भक्त मंडली के अध्यक्ष पराग शर्मा ,अंकुश अग्रवाल, राहुल शर्मा, पवन वर्मा, कपिल शर्मा, सोनू मेहरा, मोहित सक्सेना, प्रिंस जय कुमार, हर्षित, अर्पित ,रोहित, सोनू, संतोष, विक्की, हर्ष ,राहुल आदि उपस्थित थे

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया