काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार एक शराब तस्कर को गिरफ्रतार करउसके कब्जे से 66 पाऊच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने शांति व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान मंजीत सिंह पुत्र स्व- दरबारा सिंह निवासी ग्राम भाटीऽेड़ा थाना टांडा जिला रामपुर को मढैÕयादेवी गांव के रास्ते गुप्ता पावर केबिल फैक्ट्री के पास से गिरफ्रतार किया है। उसके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टðे में 66 पाऊच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!