काशीपुर। मानपुर रोड़ कुन्दन कालोनी निवासी एक व्यत्तिफ़ ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने तथा डरा धमकाकर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस नेतहरीर के आधार पर आरोपी के िऽलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानपुर रोड़ कुन्दन कालोनी निवासी पप्पू लाल ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि मौहल्ला पक्काकोट काली मंदिर के पास निवासी अमित ठाकुर नाम का एक व्यत्तिफ़ उसके पुत्र दक्ष मेहरा को परेशान करता रहता है। वह पहले भी उसके पुत्र के साथ मारपीट कर चुका है। बीते रोज 23 सितंबर 2023 को गणेश पूजा के समय उसके पुत्र को घूर रहा था और उसके दोस्तों को कह रहा था कि आज मैं इसको नहीं छोडूगा। इसके बाद जानलेवा हमला करने की नीयत से चाकू लेकर उसके पुत्र पीछे दौड़ा। भाग कर उसने अपनी जान बचायी। पीड़ित ने पुत्र को जान का ऽतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के िऽलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!