काशीपुर- कल मोहल्ला कटरामालियान चौक के राजा गणेश महोत्सव में काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने शिरकत की वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती कविता यादव ने पटका डालकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर हापुड़ से आए गायक कलाकार संजू पागल ले भगवान गणेश देवता का गुणगान किया उनके भजन सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए और मस्ती से झूमने लगे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गौरव कश्यप ने पूर्व पार्षद कविता यादव एवं सभी अतिथियों का पटका डालकर स्वागत किया आज चौक के राजा गणपति जी का विसर्जन माता गर्जिया देवी के मंदिर पर किया जाएगा तत्पश्चात वहां पर कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है इस अवसर पर राजकुमार यादव राकेश कश्यप घसीटा लाल मोनिका कश्यप शालू शर्मा सपना शर्मा सुरभि शर्मा यामिनी पाल अभिषेक पाल जतिन यादव जाह्नवी यादव चेतन प्रजापति नरेश यादव सुदामा लाल कश्यप मनोज जोशी आदि सभी कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन