काशीपुर। लघुशंका करने के लिए झाड़ियों में गये युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी से भरा पर्स लेकर तीन युवक फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ के केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पाकीजा कालोन एसडीएम कोर्ट के पास निवासी मुस्तकीम पुत्र मौ. अय्यूब ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह 20 सितंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे अपने दोस्त फरमान पुत्र उस्मान निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के साथ अपनी मोटरसाईकिल संख्या यूके18के0514 से बड़े गुरुद्वारे के पीछे ईदगाह रोड पर किसी कार्य से गया था। ईदगाह रोड पर मोटरसाइकिल में अपना पर्स व मोबाइल रखकर मोटरसाइकिल खड़ी कर झाड़ियों में लघुशंका करने चले गए। थोड़ी देर में जब वापस आए तो तीन युवक उसकी मोटरसाइकिल व उसमें रखा सामान लेकर भाग गए। पर्स में आधर कार्ड व 2500 रुपए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!