November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

चार महिलाओं के चेन और कुंडल उड़ाए,चैती मेले का मामला

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर,(आरिफ खान की रिपोर्ट)मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर में आने के बाद चैती मेला में भीड़ बढ़ने पर चोर और झपट्टामार गिरोह भी सक्रिय हो गया है। चैती मेला में महिला श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ व स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। उचक्कों ने चैती मेला में मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन करने आई चार महिलाओं के गले से चेन व कान के कुंडल उड़ा दिए। महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की।रात उचक्कों ने मां बाल सुंदरी के दर्शन करने आई मोहल्ला कविनगर निवासी राजकुमारी पत्नी प्रकाश चंद्र के गले से चेन उड़ा ली। मुरादाबाद से आई जमुना देवी पत्नी विजय सिंह के गले से चेन छीन कर उचक्के फरार हो गए। नीझडा, जसपुर खुर्द निवासी नीलम पत्नी सुभाष के गले से चेन व कान के कुंडल उचक्कों ने उड़ा दिए। वहीं बिलासपुर से देवी के दर्शन को आई बबीता पत्नी हरिओम के गले से उचक्कों ने चेन उड़ा ली। उचक्के भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने चैती मेला में कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है।